21.5 C
Dehradun
Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeSportsIND vs WI: भारत ने 2-0 से किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ,...

IND vs WI: भारत ने 2-0 से किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, सात विकेट से जीता टेस्ट

नई दिल्ली: तीन दिन में पहला टेस्ट हारने के बाद किसी को उम्मीद नहीं थी कि दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज पांच दिन तक लड़ाई कर पाएगी, लेकिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने पांचवें दिन आठ विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

मैच में आठ विकेट (5+3) लेने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच तो रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

पारी की हार टालते हुए वेस्टइंडीज ने चमत्कारिक रूप से वापसी करते हुए भारत के सामने 121 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके बाद केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाने हुए भारत को सात विकेट से जीत दिलाई। कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में शतक बनाए थे।

कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारत की ये पहली टेस्ट सीरीज जीत है। भारत ने अहमदाबाद में खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 140 रन से अपने नाम किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ ये भारत की लगातार 10वीं जीत है।

इसी के साथ अब दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम भारतीय टेस्ट टीम का अभेद्द किला बन चुका है। 1993 से लेकर अब तक भारत यहां लगातार 14 मैच जीत चुका है। इससे पहले ये रिकॉर्ड मोहाली के मैदान पर लगातार 13 जीत का था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here






Most Popular