देहरादून। जिले में आज से सीएनजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) 9 रुपये किलोग्राम सस्ती मिलेगी। राज्य में यह पहला मौका है जब गेल गैस इंडिया की ओर से सबसे सस्ती दरों पर गैस उपलब्ध कराई जा रही हैं। शुक्रवार रात 12 बजे के बाद से सभी गैस पंपों पर सीएनजी नौ रुपये प्रतिकिलोग्राम कम दामों पर उपलब्ध होगी।
सीएनजी गेल गैस इंडिया के जीएम अंबुज गाैतम ने बताया राज्य सरकार के वैट को 20 से घटाकर पांच प्रतिशत करने से उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिलेगा। सीएनजी 98.50 रुपये की बजाये अब 89.50 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से उपलब्ध कराई जाएगी।



