CM धामी शनिवार को नैनीताल दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम ने बहुप्रतीक्षित कैंचीधाम बाईपास (सैनिटोरियम–रातीघाट) परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा नीम करौरी महाराज के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु वर्ष भर कैंचीधाम पहुंचते हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं को सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस बाईपास के निर्माण से कैंचीधाम में लगने वाले भीषण ट्रैफिक जाम से स्थायी राहत मिलेगी।
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोहर सिंह धर्मशक्तू ने सीएम को कराया कि 18.15 किमी लंबे प्रस्तावित बाईपास मार्ग में से 8 किमी सड़क निर्माण कार्य पूरा कर हॉटमिक्स किया जा चुका है, जिसके लिए 12 करोड़ की धनराशि का प्रभावी उपयोग किया गया है। शेष 10.15 किमी मार्ग में पहाड़ कटिंग कार्य के लिए प्राप्त 5 करोड़ 6 लाख की धनराशि से कार्य पूर्ण किया जा चुका है।



