देहरादून: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर देहरादून में आयोजित होने वाली परेड और सरकारी कार्यक्रमों को देखते हुए देहरादून पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए परेड ग्राउंड के आसपास विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। अधिकारियों के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान आम जनता को किसी भी तरह की असुविधा न हो और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी रहे, इसके लिए रूट डायवर्जन, पार्किंग व्यवस्था और बैरियर प्वाइंट तय किए गए हैं।
Traffic plan changed in Dehradun for Republic Day
देहरादून पुलिस के अनुसार गणतंत्र दिवस परेड के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा। इसका मतलब यह है कि परेड ग्राउंड के आसपास किसी भी सामान्य वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही सुरक्षा कारणों से ठेलियों, रेहड़ियों और अन्य अस्थायी दुकानों का प्रवेश भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे तय समय से पहले निकलें और नियमों का पालन करें।
VIP और अधिकारियों के लिए अलग प्रवेश व्यवस्था
कार्यक्रम में शामिल होने वाले वीआईपी और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए अलग से प्रवेश मार्ग निर्धारित किया गया है। पुलिस के मुताबिक, वीआईपी और अधिकारी ईसी रोड, सर्वे चौक, रोजगार तिराहा होते हुए जब कान्वेंट तिराहे की ओर जाएंगे, तो वहीं से दाहिनी ओर स्थित वीवीआईपी द्वार (मुख्य गेट नंबर-01) से परेड ग्राउंड में प्रवेश करेंगे। यह व्यवस्था केवल विशेष पासधारकों के लिए लागू रहेगी।
गणतंत्र दिवस परेड में एंट्री रूट
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों—जैसे आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड, प्रेस और कार्यक्रम देखने आने वाले आम नागरिकों के लिए भी विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस के अनुसार इन सभी लोगों को अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों में खड़े करने होंगे और इसके बाद पैदल चलकर परेड ग्राउंड में प्रवेश करना होगा। प्रवेश के लिए दून लाइब्रेरी से 20 मीटर आगे स्थित गेट का उपयोग किया जाएगा।
इस तरह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
देहरादून पुलिस ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए शहर में कई पार्किंग स्थान तय किए हैं ताकि ट्रैफिक सुचारू रहे।
VIP और अधिकारियों के वाहन मंच के पीछे पार्क किए जाएंगे।
परेड प्रतिभागियों, प्रेस और दर्शकों के वाहन रेंजर ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड और काबुल हाउस (सर्वे चौक के पास) में पार्क होंगे।
धर्मपुर, दर्शन लाल चौक और दून चौक की ओर से आने वाले वाहन रेंजर ग्राउंड में भेजे जाएंगे।
सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज में पार्क होंगे।
राजपुर रोड से आने वाले दर्शकों और प्रतिभागियों के वाहन घंटाघर → दर्शन लाल चौक होते हुए रेंजर ग्राउंड भेजे जाएंगे।
पास धारकों और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए डूंगा हाउस और स्मार्ट सिटी ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
विक्रमों के लिए डायवर्जन प्लान जारी
गणतंत्र दिवस पर शहर के भीतर चलने वाले विक्रम (शेयर ऑटो) के लिए भी रूट डायवर्ट किए गए हैं ताकि परेड ग्राउंड के आसपास ट्रैफिक न बढ़े।
रूट नंबर-2 (रायपुर रूट) के विक्रमों को सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजा जाएगा।
रूट नंबर-3 (धर्मपुर रूट) के विक्रम तहसील चौक → दून चौक → एमकेपी चौक की ओर डायवर्ट होंगे।
रूट नंबर-5 (आईएसबीटी) और रूट नंबर-8 (कांवली) के विक्रमों को रेलवे गेट से वापस लौटाया जाएगा।
प्रेमनगर रूट के विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे।
राजपुर रूट के विक्रम ग्लोब चौक → पैसिफिक तिराहा → बैनी बाजार होते हुए वापस राजपुर रोड पर भेजे जाएंगे।
सिटी बसों के लिए भी बदला गया रूट
सिटी बसों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने उनके लिए भी डायवर्जन लागू किया है।
आईएसबीटी से राजपुर रोड जाने वाली सिटी बसें दर्शन लाल चौक → घंटाघर होते हुए आगे बढ़ेंगी।
रिस्पना की ओर से आने वाली बसें तहसील चौक से वापस दून चौक → एमकेपी चौक → आराघर की ओर भेजी जाएंगी।
रायपुर रोड से आने वाली बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग → सहस्त्रधारा रोड → आईटी पार्क → राजपुर रोड → घंटाघर की ओर डायवर्ट होंगी।
आउटर और इनर बैरियर लगाए जाएंगे
परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा दो स्तर की बैरियर व्यवस्था लागू की जाएगी—आउटर बैरियर और इनर बैरियर। यह व्यवस्था भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।
इन स्थानों पर लगेंगे आउटर बैरियर
ईसी रोड सर्वे चौक
मनोज क्लिनिक
बुद्धा चौक
दर्शन लाल चौक
ओरिएंट चौक
पैसिफिक तिराहा
इन प्वाइंट्स से केवल वीआईपी और पासधारक वाहन सीमित संख्या में आगे जा सकेंगे।
इन स्थानों पर होंगे इनर बैरियर प्वाइंट
रोजगार तिराहा
कनक चौक
डूंगा हाउस
लैंसडाउन चौक
कान्वेंट तिराहा
इनर बैरियर प्वाइंट से आगे बिना पास कोई वाहन नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पासधारक और वीवीआईपी वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन को इनर बैरियर से आगे परेड ग्राउंड की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।
SSP अजय सिंह का संदेश: नियमों का पालन करें
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यह ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़े करें और पैदल प्रवेश करें। पुलिस का कहना है कि नियमों का पालन करने से सभी नागरिकों को आसानी होगी और सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत रहेगी।



