13.5 C
Dehradun
Monday, January 26, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंडUCC दिवस पर देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम कल, मुख्यमंत्री धामी करेंगे...

UCC दिवस पर देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम कल, मुख्यमंत्री धामी करेंगे शिरकत

देहरादून। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने की वर्षगांठ के अवसर पर कल मंगलवार को ‘समान नागरिक संहिता दिवस’ राज्यभर में मनाया जाएगा। इस मौके पर देहरादून के निम्बूवाला स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रतिभाग करेंगे।

यूसीसी दिवस के आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को गृह सचिव शैलेश बगौली, आईजी निवेदिता कुकरेती और जिलाधिकारी सविन बंसल ने कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने मंच, सभागार, ध्वनि व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, परिवहन, पार्किंग और सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम समयबद्ध, सुव्यवस्थित और गरिमामय ढंग से संपन्न कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान गृह सचिव ने कहा कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य है, जो राज्य के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि यूसीसी से सामाजिक समानता, न्याय और सुशासन को मजबूत आधार मिला है। सभी नागरिकों के लिए समान कानून लागू होने से राज्य में एकरूपता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिला है।

उन्होंने अधिकारियों से समन्वय के साथ कार्य करने और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए अतिथियों के स्वागत, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर विशेष निर्देश भी दिए गए।

निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर सचिव गृह एवं कारगार तृप्ति भट्ट, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम अपूर्वा सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, डीडीओ सुनील कुमार सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

यूसीसी दिवस पर 27 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें बार काउंसिल और स्थानीय बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, विभिन्न विश्वविद्यालयों में विधि शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राएं और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों के साथ-साथ विद्यालयों में आयोजित वाद-विवाद, चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को सहभागितापूर्ण बनाने के लिए ऑन-द-स्पॉट क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular