आखिरकार लंबे इंतजार के बाद पहाड़ों की रानी मसूरी में सीजन का पहला हिमपात हो गया जिससे यहां रहने वाले लोगों और पर्यटकों ने भी राहत की सांस ली है लगभग 4 महीने से बारिश के इंतजार में बीमारियों के साथ ही सूखे का भी खतरा बढ़ने लगा था लेकिन मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला और हल्की बूंदाबांदी के साथ रात को ओलावृष्टि होने लगी साथ ही मसूरी के ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की बर्फबारी होने लगी वही बात करें धनोल्टी की तो वहां पर भी बर्फबारी हो रही है और लोगों का इंतजार खत्म होने को है और अभी भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है।
इसके बाद यहां पर कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है और लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है वही अब पर्यटकों को के भी भारी संख्या में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है जिससे होटल व्यवसायियों और व्यापारियों में एक बार फिर उम्मीद जगी है कि आने वाले समय में अच्छी खासी बर्फबारी हो सकती है और जिस प्रकार से मौसम में लगातार ठंडक बढ़ रही है वह आने वाले पर्यटक सीजन के लिए शुभ संकेत माना जा सकता है वही पर्यटन सीजन में पानी की किल्लत से भी लोगों को राहत मिलने की संभावना है।