आज तड़के 31 जनवरी को अचानक मौसम का मिजाज बदला और चारधाम समेत प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। कुछ इलाके तो ऐसे है। जहां सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद न सिर्फ पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले,बल्कि किसानों और बागवानों की खुशी भी देखने लायक थी। बारिश और बर्फबारी नहीं होने कारण किसानों की फसल भी बर्बाद हो रही थीं।
राजधानी देहरादून समेत पहाड़ों की रानी मसूरी, धनोल्टी और कैम्पटीफॉल में सुबह की शुरूआत तो हल्की धूप से हुई थी। लेकिन उसके बाद ही इन क्षेत्रों में बादल छाने लगे हैं। ठंडी हवाएं चलने से सभी स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। तापमान की बात करें तो दून का अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रहने के आसार हैं।