नई दिल्ली। भारत ने T20 World Cup में अमेरिका को हराकर पाकिस्तान को संजीवनी दे दी है। भारत ने गुरुवार को अमेरिका को 7 विकेट से हराया। टीम इंडिया ने इस जीत से वर्ल्ड कप के सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली। भारत की जीत से पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने का रास्ता आसान हो गया है।
यह भी पढ़े👉 Dehradun में खुला उत्तराखंड का सबसे बड़ा मॉल- “Mall of Dehradun”
आइए जानते हैं कि (T20 World Cup) भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में सुपर-8 का क्या समीकरण है-
आईसीसी T20 World Cup में भारत, पाकिस्तान के अलावा अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड ग्रुप ए में है। भारत अपने तीनों मैच जीतकर सुपर-8 में जगह बना चुका है। वह ग्रुप में पहले नंबर पर है। एक ग्रुप से दो टीमें ही सुपर-8 में पहुंच सकती हैं। फिलहाल अमेरिका 4 अंक लेकर ग्रुप में दूसरे नंबर पर है. लेकिन पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड भी 4 अंक तक पहुंच सकते हैं। यानी अब ग्रुप में दूसरे स्थान के लिए अमेरिका, पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड चारों के बीच मुकाबला है।




