Nainital: आपको बता दे की उत्तराखंड सरकार की 108 एम्बुलेंस जो कि पिछले 25 दिनो से ज्यादा के समय से विकासखंड धारी से तकरीबन 3 किलोमीटर ऊपर तोक ग्वालाकोट के पास खराब खड़ी है।
एंबुलेंस को देखने से पता चला कि इसमें फ्रंट एक्सल की जो टाई rod है वह शायद टूटी हुई है और साथ मैं कुछ और डिफेक्ट भी हो सकते हैं जिनकी वजह से यह यहां पर खड़ी है।
इस एंबुलेंस को ठीक करने में इतने दिन क्यों लग रहे हैं यह इक जांच का विषय है। वही पहाड़ों में एंबुलेंस की जरूरत बहुत पड़ती है क्योंकि यहां दूर-दूर तक गांव बसे हैं और आने-जाने के साधन लोगों के पास काम होते हैं।
वही अभी तक कोई अधिकारी इस गाड़ी की शुद्ध लेने नहीं पहुंचा है जो कि अपने आप में एक विडम्बना है।