13.2 C
Dehradun
Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeNational Newsबुर्का पहन प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक, पुलिस ले गई ससुराल!

बुर्का पहन प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक, पुलिस ले गई ससुराल!

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भोजपुर थाना इलाके के ग्राम पीपलसाना में सड़क पर गुजर रहे राहगीरों ने देखा कि एक बुर्कानशी बहुत तेज़ चाल से चलती हुई कस्बे की तरफ जा रही है। राहगीरों को शक होने पर वह उस अजनबी बुर्कानशी के पीछे-पीछे चलने लगे. कुछ लोगों को उस बुर्खानशी की मर्दानी चाल देखकर शक भी होने लगा।

यह भी पढ़े👉 केदारनाथ में बड़ा हादसा, गिरा खराब हेलिकॉप्टर, देखिए पूरी वीडियो! 

तब उन्होंने उसे बीच बाज़ार में रोका और जब उससे पूछताछ की तो वह अपना नकाब हटाने में आनाकानी करने लगी। धीरे-धीरे कस्बे में भीड़ जमा हो गई और फिर लोगों को एहसास हो गया की बुर्खानशी कोई महिला नहीं बल्कि कोई मर्द ही है। उसके बाद खींचातानी कर लोगों ने जब उस बुर्खानशी का नकाब उठाया तो उसमें से एक हट्टे कट्टे गबरू मर्द का चेहरा निकला।

लोगों ने पहले उसे बच्चा चोर कहा और फिर बाद में उससे आधार कार्ड मांगा। लेकिन बुर्के के अंदर से निकले मर्द ने आधार कार्ड होने से मना कर दिया. इस दौरान कुछ लोग बुर्का पहन पकड़े गए मर्द की पिटाई भी करना चाहते थे। लेकिन कुछ समझदार लोगों ने कहा कि मारपीट न कर सीधे पुलिस को बुलाकर सौंप दो।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुर्के में निकले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम चांद उर्फ भूरा बताया है। चांद के मुताबिक़ वो डीलारी थाना इलाक़े के अकबरपुर ग्राम में रहता है और वो अपनी प्रेमिका से मिलने बुर्का पहनकर पीपलसान आया था, ताकि किसी को शक न हो और वो पकड़ा न जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular