उत्तराखंड में कई दिन बाद आज गुरुवार को मौसम साफ बना रहा। राजधानी देहरादून में सबुह नौ बजे तक घना कोहरा छाया रहा, जिसके बाद चटख धूप खिल आई। मौसम खुलने और धूप खिलने की वजह से लोगों ने ठंड से कुछ राहत की सांस ली।वहीं इससे पहले बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाये रहे और बारिश होती रही। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी भी हुई। कुछ दिन से राज्य में ऐसा ही मौसम बना हुआ था, जिस वजह से काफी ठंड हो रही थी।