9.3 C
Dehradun
Monday, January 12, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंडAIMIM पार्टी उत्तराखंड के निकाय चुनाव में लड़ायेंगी प्रत्याशियों को चुनाव

AIMIM पार्टी उत्तराखंड के निकाय चुनाव में लड़ायेंगी प्रत्याशियों को चुनाव

रुड़की: उत्तराखंड में भी AIMIM पार्टी का बढ रहा है जनाधार जिसके चलते रुड़की में बिती देर शाम हाजी कमरु जमा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष नैयर काजमी के कार्यालय पर AIMIM पार्टी में हुवे शामिल।

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: Satpal Maharaj ने किया राजकीय अभिलेखागार का औचक निरीक्षण

AIMIM के चुनाव चिन्ह से लड़ेंगे चुनाव वहीं इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नैयर काजमी प्रदेश सचिव मोहम्मद प्रवेज ने भी हाजी कमरु जमा को पार्टी की सदस्यता देते हुए कहा कि हम सब मिलकर हाजी कमरू जमा को पुरे दमखम से चुनाव में जीत दिलाने का काम करेंगे।

Join whatsapp Group for more News update (click here)

कमरु जमा ने प्रदेश अध्यक्ष नैयर काजमी प्रदेश सचिव मोहम्मद प्रवेज और पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की वह हमेशा पार्टी के हित में कार्य करेंगे। इस मोके पर छोटा कुरेशी अशरफ इरफान, डेरी वाले सोनू , बेकरी वाले इरशाद मलिक, सोनू? केबल वाले हाजी जमशेद व आजम माही अमजद राव, नौशाद कस्सार जुल्फुकार ठेकेदार आदि सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular