24.1 C
Dehradun
Tuesday, July 29, 2025
Google search engine
HomeNational Newsऑपरेशन महादेव: अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, 'एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ?'

ऑपरेशन महादेव: अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, ‘एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ?’

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में चलाए गए ‘ऑपरेशन महादेव’ में तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर की टाइमिंग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि यह एनकाउंटर ‘कल ही क्यों हुआ?’

क्या है ‘ऑपरेशन महादेव’?

‘ऑपरेशन महादेव’ जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा चलाया गया एक महत्वपूर्ण आतंकवाद-विरोधी अभियान है। इस ऑपरेशन में पहलगाम आतंकी हमले के कथित मास्टरमाइंड सुलेमान शाह सहित तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। यह अभियान श्रीनगर के हरवन और मुलनार इलाके के साथ-साथ लिडवास क्षेत्र में भी चलाया गया था। इन आतंकवादियों पर 22 मई 2025 को पहलगाम में हुए नृशंस हमले में शामिल होने का आरोप है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी।

अखिलेश यादव के सवाल और राजनीतिक गर्माहट

अखिलेश यादव ने ऑपरेशन महादेव की सफलता के बाद सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल उठाया है कि पहलगाम हमले के बाद से सरकार आतंकियों को पकड़ने में विफल क्यों रही, और अब अचानक चुनावों से ठीक पहले यह एनकाउंटर क्यों हुआ? उन्होंने यह भी पूछा है कि क्या सरकार इस एनकाउंटर के जरिए कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है।

उनके इन सवालों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

सरकार और विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव के बयानों पर सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अखिलेश यादव के बयान को ‘पाकिस्तान समर्थक’ बताते हुए कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि आतंकियों के धर्म को देखकर दुखी होने की कोई आवश्यकता नहीं है, और सेना ने बहादुरी से अपना काम करते हुए आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया है।

यह मुद्दा संसद में भी गरमाया हुआ है, जहां पक्ष और विपक्ष के बीच इस विषय पर जोरदार बहस चल रही है। सरकार का दावा है कि यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी और पूरी योजना के साथ चलाया गया था, जबकि विपक्ष इस पर राजनीतिकरण का आरोप लगा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular