26 C
Dehradun
Sunday, July 6, 2025
Google search engine
HomeDehradunदून में कल होगा अखिल भारतीय मुशायरा-कवि सम्मेलन

दून में कल होगा अखिल भारतीय मुशायरा-कवि सम्मेलन

देहरादून: हिंदी-उर्दू शायरी मंच समिति (Hindi-Urdu Shayari Manch Committee) की ओर से 27 नवंबर को लक्खी बाग स्थित मुस्लिम कॉलोनी में अखिल भारतीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक अमज़द ख़ान अमज़द ने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, जबकि जनाधिकार मोर्चा के अध्यक्ष आजाद अली और याकूब सिद्दीकी शम्आ रोशन करेंगे।

स्वच्छ, दिव्य-भव्य कुंभ के साथ होंगे डिजिटल कुंभ के दर्शनः योगी

प्रयाग आईएएस एकेडमी के संस्थापक आरए ख़ान विशिष्ट अतिथि होंगे। एक शाम शाख दूनवी के नाम से आयोजित होने वाले इस मुशायरे में देहरादून के अलावा उत्तराखंड के विभिन्न शहरों से नामचीन शायर/शायरात हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम रात आठ बजे शुरू होगा। सदारत माहिर स्योहारवी करेंगे, जबकि इस्माइल नज़र निजामत करेंगे।

मुशायरे में उस्ताद शायर ज़नाब शम्स देवबंदी, सनोवर अली, आरिफ़ अंसारी, अंबिका रूही, परमवीर कौशिक, बदरुद्दीन ज़िया नहटौरी, साकिब गंगोही, सज़्ज़ाद झंझट, मोहन मुंतजिर, वसीम राजपुरी, अकबर बुटराड़वी, अंसार सिद्दीकी, राही नहटौरी, सुनील साहिल, साबिर बेहटवी, सुहैल आतिर, शौहर जलालाबादी, शादाब मशहदी, दर्द गढ़वाली, रईस फ़िगार, राजकुमार राज, सुल्तान जहां और आरिफ़ अतीब हिस्सा लेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular