HomeNational Newsबिना इंजन कवर उड़ी Alliance Air flight, 70 लोग थे सवार

बिना इंजन कवर उड़ी Alliance Air flight, 70 लोग थे सवार

मुंबई से गुजरात के भुज जा रही Alliance Air flight रनवे पर गंभीर तौर से दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची|बताया जा रहा है कि यह फ्लाइट बिना इंजन कवर के उड़ान भर रही थी और फिर रनवे पर ही गिर गई|यह दुर्घटना मुंबई से उड़ान भरने वाली एलाएंस एयर ATR-72 एयरक्राफ्ट के साथ हुई|विमान में उड़ान के समय 70 लोग सवार थे जिसमें चार क्रू मेंबर और एक एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस इंजीनियर भी था|हालांकि विमान को इस हादसे से अधिक नुकसान नहीं हुआ|उड्डयन क्षेत्र  के निगरानीकर्ता डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) अब इस मामले को देख रहा है| उड़ान भरते हुए इंजन कवर गिर जाने के कारण यह हादसा हुआ| टेक ऑफ के समय मॉनिटर करने वाले एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से एलर्ट आया था, जिसके बाद विमान का पार्ट रनवे पर मिला|समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया, ” ATR72-600 एयरक्राफ्ट VT RKJ, मुंबई से भुज जा रहा था तभी इंजन का कवर बॉडी से अलग होकर रनवे पर गिर गया|”अधिकारियों ने कहा है कि खराब रखरखाव के कारण हो सकता है कि यह दुर्घटना हुई हो. एविएशन एक्सपर्ट कैप्टन अमित सिंह ने एएनआई को बताया कि इंजन का कवर हटने की घटना तब होती जब उसके लैच सही से बंद नीं होते हैं|क्रू को फ्लाइट से पहले इसे देखना चाहिए था|”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments