12.5 C
Dehradun
Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeDehradun25 दिसंबर 2024 को होटल सौरभ प्रिंस चौक में यूनियन बैंक...

25 दिसंबर 2024 को होटल सौरभ प्रिंस चौक में यूनियन बैंक एम्प्लॉयीज यूनियन उत्तराखंड, के क्षे0 की हुई अति आवश्यक बैठक

दिनांक 25 दिसंबर 2024 को यूनियन बैंक एम्प्लोयीज़ यूनियन उत्तराखंड, की क्षे0 का0 देहरादून की एक अति आवश्यक बैठक होटल सौरभ प्रिंस चौक मे अत्यंत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण मे संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता साथी एस बी सिंह जी ने की।जिसमे दूर दराज व शहरी शाखाओ के साथियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

अध्यक्ष महोदय ने यूनियन की शुरुआत से आज मेजोरिटी मे आने तक की समस्त परिस्थितियों का विस्तार से वर्णन किया और संगठन के मेजोरिटी मे आने पर बधाई दी और इसे बनाये रखने के लिए सभी को मिलकर लगातार मेहनत करने की जरूरत है।

संगठन के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी साथी सतीश डबराल जी ने संगठन को बनाये रखने के लिए सभी को एक साथ मिलकार काम करना होगा जिसके लिए नये साथियो को आगे बढ़कर यूनियन के काम संभालने होंगे ।

संगठन के DGS साथी मनोज ध्यानी जी ने शाखाओ मे कार्य करने के तरीके व किसी भी कर्मचारी को मैनेजमेंट द्वारा समय के बाद कार्य कराने का प्रवधान नही है समय बाद कार्य के लिए कहने की स्थिति मे आप लिखित आदेश लेकर ही कार्य करे ।अगर फिर भी परेशानी होने पर नजदीकी पदाधिकारियो को बताये ।

तत्पश्चात महामंत्री साथी टी पी शर्मा ने एजेंडा के अनुसार क्रमवार चर्चा की :-

1. हमारा संगठन उत्तराखंड राज्य का मेजोरिटी यूनियन बन गया है । जिसके लिए सभी साथी बधाई के पात्र है और इसे बनाये रखने के लिए प्रयासरत रहना है ।
2. संगठन द्वारा FGMO मे उठाये गये मुद्दों के विषय मे चर्चा की और साथ ही मैनेजमेंट के जवाब के बारे मे बताया ।
3. 12वे वेतनमान समझौते मे लिपिको पर कार्य बोझ बढ़ाया गया है । जबकि इन्ही कामों के लिए SBI मे अधिक पैसा दिया जाता है ।
4. संगठन का छठा अधिवेशन होना है जिसके लिए चर्चा की गई और सभी ने अप्रेल – मई के माह मे उचित रहेगा जिसकी तैयारी करनी होगी ।
5. पिछले दिनों बैंक सर्विस से रिटायर हुये साथियो को सम्मान दिया गया ।
6. NCBE उत्तराखंड के सभी क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून से चयनित हुये साथी सतीश डबराल – उपाध्यक्ष, साथी संदीप जोशी – रीजनल सेक्रेटरी, साथी महेन्द्र सिंह असवाल – CC मेम्बर को सम्मानित किया गया ।
7. नव वर्ष के कैलेंडर्स का वितरण किया गया ।
और अंत मे अध्यक्ष की अनुमति से भोजनावकाश के पश्चात मीटिंग समाप्ति की घोषणा की गई ।

NCBE – जिंदाबाद ।
AIUBSF – जिंदाबाद ।
UBEUU – जिंदाबाद ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular