26.1 C
Dehradun
Tuesday, September 16, 2025
Google search engine
HomeUttarakhandAlmoraकेंद्रीय विद्यालय की आराध्या शर्मा ने चारों श्रेणियों में जीता स्वर्ण, अल्मोड़ा...

केंद्रीय विद्यालय की आराध्या शर्मा ने चारों श्रेणियों में जीता स्वर्ण, अल्मोड़ा का नाम किया रोशन

अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में खेल विभाग अल्मोड़ा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल कूद टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में पर्यावरण संस्थान, कोसी, कटारमल की आराध्या शर्मा ने प्रतिभाग किया. आराध्या शर्मा वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में कक्षा 8 की छात्रा है.

आराध्या ने टेबल टेनिस की अलग अलग आयु श्रेणियों 14, 17, 21 और ओपन में प्रतिभाग करते हुए सभी चार श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो कि बहुत गर्व की बात है. इस उम्र में इतनी बड़ी सफलता प्राप्त करना उनके पूरे परिवार और स्कूल के लिए गौरव का क्षण है. आराध्या की मेहनत, लगन और खेल के प्रति उसके समर्पण ने दिखा दिया कि अगर सच्ची लगन और मेहनत की जाए तो कुछ भी असंभव नहीं होता. आराध्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, परिवार जनों, स्कूल की प्रधानाचार्य महोदया, समस्त शिक्षकों और अल्मोड़ा टेबल टेनिस अकादमी के अपने प्रशिक्षकों श्री हरेंद्र प्रसाद, श्री प्रदीप जी को दिया. वर्तमान में वो एकेडमी से खेल की बारीकियों और तकनीक का ज्ञान प्राप्त कर रही है. आराध्या ने अपने पिता श्री विपिन शर्मा को अपनी इस सफलता के लिए विशेष धन्यवाद दिया, जिनके मार्गदर्शन, सहयोग और आशीर्वाद से उन्होंने इतनी बड़ी सफलता को प्राप्त किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here



Most Popular