देहरादून: भारत- दूरदर्शी रेस्टोरेन्ट काम्पई, आरिगाटो, BASQUE की अवधारणा लाने वाली अवंतिका सिन्हा बहल ‘The Cocktail Collective’ के साथ देहरादून के सांस्कृतिक परिवेश को नया आयाम देने जा रही हैं। स्टाइल और कम्युनिटी को प्राथमिकता देते हुए अवंतिका, इनोवेशन एवं प्रमाणिकता के संयोजन के साथ डाइनिंग को नई परिभाषा देकर अपने मेहमानों को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रही हैं।
पहाड़ियों की तलहटी में स्थित उनका यह नया वेंचर BASQUE स्थानीय आकर्षण में निहित डाइनिंग का बेहतरीन गंतव्य है।