25.7 C
Dehradun
Tuesday, July 8, 2025
Google search engine
HomeUttarakhandबागेश्वर: सामा-मुनस्यारी मार्ग पर भालू के हमले में युवक की मौत, SDRF...

बागेश्वर: सामा-मुनस्यारी मार्ग पर भालू के हमले में युवक की मौत, SDRF ने बरामद किया शव

बागेश्वर: जनपद बागेश्वर के सामा-मुनस्यारी मार्ग पर एक दर्दनाक घटना में आज सुबह एक साइकिल सवार युवक की भालू के हमले से मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को खाई से बाहर निकाला।

जिला नियंत्रण कक्ष बागेश्वर से आज सुबह SDRF टीम को यह सूचना मिली कि सामा-मुनस्यारी मार्ग पर एक युवक साइकिल समेत खाई में गिर गया है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए SDRF पोस्ट कपकोट से उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF टीम को पता चला कि मृतक की पहचान यश शर्मा (उम्र 20 वर्ष) पुत्र श्री अमर सिंह, निवासी महेंद्रगढ़, पानीपत, हरियाणा के रूप में हुई है। यश शर्मा वर्तमान में पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, आज सुबह वे डाक लेकर साइकिल से जा रहे थे, तभी एक जंगली भालू उनके पीछे पड़ गया।

भालू को देखकर घबराकर उनकी साइकिल अनियंत्रित हो गई और वे गहरी खाई में जा गिरे। खाई में गिरने के बाद भालू ने उन पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

SDRF टीम ने खाई में उतरकर यश शर्मा के शव को स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। आवश्यक कानूनी कार्यवाही के लिए शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular