मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से बेल मिल गई है। आर्यन की जमानत याचिका पर लगातार तीन दिन सुनवाई करने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को उन्हें बेल देने का फैसला किया।
हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद आर्यन खान अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने सुनावई के बाद कहा कि उन्हें आर्यन की जमानत की डिटेल्स कॉपी कोर्ट से नहीं मिली है। इसलिए आर्यन खान को आज की रात जेल में बितानी पड़ेगी। माना जा रहा है कि डिटेल्स पेपर मिलने के बाद आर्यन खान और बाकि दो लोगों की रिहाई शुक्रवार देर शाम या शनिवार को हो सकती है।
बता दें, आर्यन खान (Aryan Khan) के साथ ही एनडब्ल्यू जस्टिस साम्ब्रे की एकल पीठ ने मामले में सह-आरोपियों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत दी है। जस्टिस साम्ब्रे ने कहा ‘सभी तीनों अपीलें स्वीकार की जाती हैं।’ हालांकि इस मामले में कल शाम तक डिटेल ऑर्डर आ पाएगा। आर्यन के वकीलों ने कैश बेल देने की अनुमति मांगी जिसे अस्वीकार करते हुए अदालत ने कहा कि मुचलका देना होगा। आर्यन के वकीलों की टीम अब शुक्रवार तक रिहाई के लिए औपचारिकताएं पूरी करने का प्रयास करेगी। 23 साल के आर्यन खान फिलहाल न्यायिक हिरासत में सेंट्रल मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं।