Thursday, September 19, 2024
HomeUttarakhandबरेली: पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल द्वारा चलाया जा रहे ऑपरेशन अमानत के...

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल द्वारा चलाया जा रहे ऑपरेशन अमानत के तहत सुरक्षा बल ने यात्री के बैग को सकुशल बरामद कर किया सुपुर्द!

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन अमानत अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, लालकुआं द्वारा गाड़ी संख्या 12353 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस के कोच संख्या 194201 सी में एक यात्री का 01 नग पिट्ठू बैग ग्रे रंग का छूटा गया था।

रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रक कक्ष, इज्जतनगर को दी गई सूचना के आधार पर डियूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवान द्वारा उस गाड़ी से बैग को उतारकर पोस्ट हाजा पर लाया गया। बैग जाँच करने पर उसके अंदर ऑफिस से संबंधित कागज की फाइल एवं एक टिफिन बाॅक्स मिला। उक्त बैग की तलाश करते हुए एक व्यक्ति पोस्ट पर उपस्थित हुआ।

जिसने अपना नाम गौरव आनन्द पुत्र योगेन्द्र आनन्द बरेली का रहने वाला बताया। उन्होने बताया कि उक्त बैग विक्रम पाण्डेय पुत्र अनुप पाण्डेय निवासी कटरा चांद खां, बरेली का है, जो कि पी.एन.बी. लाइफ इंश्योरेंस बरेली में मैनेजर हैं। मैं भी उनके इंश्यूरेंस कंपनी का कर्मचारी हूं।

उनको बरेली से मुरादाबाद जाना था, वे गलती से लालकुआं-हावड़ा वाली गाड़ी में बैठ गये थे जिसके कारण जल्दबाजी में उतरने के उपरांत वे अपना बैग गाड़ी में ही भूल गये थे।

पोस्ट पर उपस्थित हुए व्यक्ति द्वारा उसका आधार कार्ड एवं विक्रम पाण्डेय की एम.एस.टी. प्रस्तुत करने के पश्चात् बैग के मालिक से संबंधित पूर्ण जानकारी कर पुष्टि करने के उपरांत उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल, लालकुआं मनीषा मीणा द्वारा समक्ष गवाहन फर्द सुपुर्दगीनामा बनाकर व्यक्ति को सामान सहित बैग सुपुर्द किया।

उक्त पिट्ठू बैग एवं उसके अंदर सभी सामानों को सही हालत में पाकर यात्री के रिश्तेदार गौरव आनंद ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments