भीमताल: प्रकृति प्रेमी जगदीश चन्द्र (जीतू) के नेतृत्व में ग्रामसभा भियालगांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें रामगढ़ ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गांधी द्वारा ग्रामीणों को वृक्षारोपण के महत्व को बताया और ग्रामीणों के साथ मिलकर जल स्रोत नोले के पास वृक्षारोपण किया।
आज के कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी रामगढ़ संजय कुमार गांधी, मनरेगा JE अजय प्रकाश, एवं ग्राम प्रधान ईश्वरी लाल, प्रकृति प्रेमी जगदीश चन्द्र (जीतू), उत्तरी गौला वन क्षेत्र नथुवाखान (नैनीताल) के अधिकारीगण, पूर्व प्रधान चंदू लता, सरपंच किशन राम जी,नवीन चन्द्र, महेश, मनोज, संतोष कुमार, एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।