देहरादून। भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर द्वारा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या एवं प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल के दिशनिर्देशों में युवा मोर्चा महानगर देहरादून के अध्यक्ष अंशुल चावला एवं प्रदेश उपाध्यक्ष एवं युवा मोर्चा महानगर के प्रभारी डॉ नीरज पंत के नेतृत्व में कल 15 अगस्त पर “मेरा संकल्प- एक दौड़ देश के नाम” कार्यक्रम का आयोजन पवेलियन ग्राउंड देहरादून में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं क्षेत्रीय विधायक खजान दास रहे।
कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्वप्रथम सभी युवाओं को 75 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा जो मेरा संकल्प एक दौड़ देश के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया इसके लिए में युवा मोर्चा के सभी पदाधकारियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा की आज जब में युवा मोर्चा के कार्यक्रम में आया हूं तो मुझे अपने युवा मोर्चा के कार्यकाल के दिन याद आ गए और साथ ही उन्होंने युवाओं के क्षेत्र में सरकार द्वारा अधिक से अधिक योजनाएं लाने का भी आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि इसी महीने उत्तराखंड सरकार द्वारा युवाओं के क्षेत्र में स्वरोजगार योजना का भी आरंभ किया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट , युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह,महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान ,रविंद्र कटारिया प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सिद्धार्थ अगरवाल, आशीष रावत महानगर महामंत्री शंकर रावत, कुलदीप पंत, शुभम जैन मनीष रावत, तरुण जैन, मंडल अध्यक्ष आदित्य नय्यर, मंडल अध्यक्ष ऋषभ पाल, साक्षी शंकर, शुभम रावत,अक्षत जैन, आशीष शर्मा, नीरज भारती एवं समस्त महानगर पदाधिकारी एवं मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
- यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
- मसूरी में कंपनी गार्डन के नए नाम “अटल उद्यान पार्क” का उद्घाटन करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में मिली जमानत!
- इंफाल घाटी में तनाव, 23 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज!
- महिलाओं के नाम पर होगी गांवों में पीएम आवास योजना के घरों की रजिस्ट्री