चमोली/ संवाददता “विनोद पांडे” : आज दोपहर लगगभर 12.30 बजे चमोली के माणा में एवलॉन्च की घटना हुई। जिसमें 57 मजदूरों के दबने की सूचना आई। बताया जा रहा है कि ये मजदूर बीआरओ (BRO) के लिए काम कर रहे थे। चमोली माणा एवलॉन्च की घटना के आनन फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
सेना की आइबेक्स ब्रिगेड की एक टुकड़ी ने मोर्चा सभाला है। जिसके बाद 15 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। अभी भी 42 जिंदगियां अधर में लटकी हुई हैं। बर्फबारी के बीच सेना जोर शोर से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रही है।
यह भी पढ़े👉 1 मार्च से शुरू होगा उत्तराखंड राज्य जनजातीय महोत्सव, सीएम धामी करेंगे उद्घाटन
चमोली में हो रही बर्फबारी, बता दें पिछले दो दिन दिनों से चमोली में लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। माणा के पास में भी इस समय बर्फबारी हो रही है। जिसके कारण घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। इसके बाद भी सेना के जवान बिना रुके काम में लगे हैं।




