उत्तरकाशी, उत्तराखंड। उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील के गुराड़ी गांव में बुधवार की सुबह भीषण आग लगने से तीन आवासीय भवन पूरी तरह जलकर राख हो गए। यह घटना सुबह करीब 5:30 बजे हुई, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
⚠️ भारी जानमाल का नुकसान
इस दर्दनाक हादसे में पशुधन को भारी नुकसान पहुंचा है। आग की चपेट में आने से: 4 गाय, 1 बैल, 7 बकरियां, 1 भेड़
इन सभी 13 पशुओं की जलकर मौत हो गई है। आग के तेजी से फैलने के कारण ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है और गांव में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
प्रशासन मौके पर, आग पर काबू
सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग और कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया है।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है और राजस्व विभाग की टीम द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है।