Chamoli Landslide/ विनोद पांडे, संवाददता: चमोली के गोविंद घाट में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां अलकनंदा नदी के ऊपर बना हुआ 110 मीटर लंबा मोटर पुल टूट गया। इस पुल का निर्माण 2015 में हुआ था। 2025 में इस वैली ब्रीज का निर्माण होना था। लेकिन चट्टान टूटने की वजह से यह पुल टूट गया है।
यह भी पढ़े👉 Aaj Ka Rashifal 06 March 2025: इन राशियों के लिए दिन है बेहद खास, पढ़ें आज का राशिफल
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह पहाड़ का आधा हिस्सा टूटकर पुल के ऊपर आया, जिससे पुल टूट गया। पुल के टूटने से पुलना गांव में 300 से अधिक लोग फंस गए हैं।




