चमोली पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 01 शातिर साइबर ठग को राजस्थान से दबोच कर पहुंचाया सलाखों के पीछे
गौरव पोंडार के कहने पर मेरे द्वारा बजाज ऐप के AUTOMATIC SUBSCRIPTION का OPTION ON कर दिया। इसके उन्हें SATI POLY के लगभग 910000 रू0 का IPO ALLOT हुआ। जिसके पश्चात IPO की धनराशि जमा करने के नाम पर उनके साथ लगभग 28 लाख की धोखाधडी हो गयी।
1. उ0नि0 लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवाण (थाना कर्णप्रयाग)
RELATED ARTICLES