चमोली: इस समय की बड़ी खबर उत्तराखंड के जिला चमोली की नगर पंचायत थराली की है – जहां पर बीजेपी का गढ़ होने के बावजूद भाजपा चुनाव हार गई है वही इसकी बड़ी वजह देवराडा गांव वासियो के चुनाव बहिष्कार को माना जा रहा है।
जहां नगर पंचायत से हटकर गांव का दर्जा दिए जाने की मांग के चलते चुनाव बहिष्कार किया गया था फिर अन्य तीन वाड की जनता द्वारा मतदान किया गया जो की 1421 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें से कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत को 905 और भाजपा प्रत्याशी सुमन देवी को 361 मत पड़े इसका सबसे बड़ा कारण क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद रावत की लोकप्रियता है।