17.1 C
Dehradun
Monday, October 27, 2025
Google search engine
HomeUttarakhandHaldwaniमुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी स्थित कालू सिद्ध मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेश...

मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी स्थित कालू सिद्ध मंदिर में की पूजा-अर्चना, प्रदेश की सुख-समृद्धि की करी कामना

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी स्थित कालू सिद्ध मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और मंदिर में छत्र चढ़ाकर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान नव निर्मित भव्य मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया।

यह भी पढ़े👉 नैनीताल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “स्वच्छ उत्तराखंड समृद्ध उत्तराखंड” को लेकर साफ सफाई और पौधारोपण कर अभियान को दी गति!

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि कालू सिद्ध मंदिर क्षेत्रवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रदेश की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, राम सिंह कैड़ा, महापौर गजराज सिंह बिष्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, डीआईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here






Most Popular