भराड़ीसैंण (गैरसैंण/विनोद पांडे, संवाददता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज भराड़ीसैंण (गैरसैंण) पहुंचे, जहां वे कल से शुरू होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री श्री धामी का आगमन भराड़ीसैंण हेलीपैड पर हुआ, जहां चमोली के जिलाधिकारी श्री संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर, पुलिस के जवानों ने सेरेमोनियल ड्रेस में मुख्यमंत्री को सलामी दी और उनका अभिवादन किया।
सत्र के दौरान राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, जिसमें जनहित से जुड़े कई प्रस्ताव भी शामिल होंगे।