9.2 C
Dehradun
Saturday, January 18, 2025
Google search engine
HomeUttarakhandRudrpryagसीएम धामी ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेककर अरदास की

सीएम धामी ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेककर अरदास की

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब (Nanakmata Sahib) पहुंचकर मत्था टेका और प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की अरदास की। मुख्यमंत्री धार्मिक डेरा कार सेवा पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत बाबा तरसेम सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। सीएम धामी रविवार सुबह 11.50 बजे गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचे। यह गेट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। सीएम ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेककर सुख-समृद्धि की कामना की।

उन्होंने पवित्र पंजा साहिब के दर्शन कर परिक्रमा की। बाद में गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान जोगन्दिर सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने उन्हें सरोंपा व स्मृति चिह्न भेंट किया। इसके बाद सीएम धार्मिक डेरा कार सेवा पहुंचे। यहां 19 सितंबर से सचखंड संत बाबा हरवंश सिंह, बाबा फौजा सिंह, बाबा टहल सिंह, बाबा तरसेम सिंह की स्मृति में श्री अखंड पाठ साहिब की लड़ियों का पाठ चल रहा है। इसका भोग दो अक्तूबर को पड़ना है। सीएम ने गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेककर रुमाला चढ़ाकर अरदास की।

ग्राम चैपाल में ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की 11 समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें पेयजल, सड़क, आवास, विद्युत आदि समस्याएं दर्ज की गई

बाद में बाबा तरसेम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। ये रहे मौजूद: धार्मिक डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा रविंद्र सिंह, बाबा श्याम सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, गुरवंत सिंह सोनी, कुलदीप सिंह पन्नू, देवेंद्र सिंह, सुखवंत सिंह, हरभाग सिंह, प्रकाश सिंह, जरनैल सिंह, प्रबंधक रणजीत सिंह, सुखवंत सिंह भुल्लर, रणजीत सिंह राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, किसान आयोग उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, मंडी परिषद चेयरमैन अनिल कपूर डब्बू, डीएम उदयराज सिंह, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम पंकज उपाध्याय, दारा सिंह, दिलबाग़ सिंह, गांधी सिंह, जगजीत सिंह, सुरेश जोशी, केडी गहतोड़ी, उमेश अग्रवाल, हिमांशु बिष्ट, विमला बिष्ट, किशोर जोशी, सुखदेव सिंह नामधारी, गुरदीप सिंह चौहान आदि रहे।

गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने सीएम को सौंपा सात सूत्रीय मांगपत्र नानकमत्ता। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के विकास को लेकर सात सूत्रीय मांगपत्र सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंपा। कमेटी के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि दीपावली मेले में हजारों संगत दूसरे राज्यों से यहां पहुंचती है। उन्होंने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के सौंदर्यीकरण के लिए आवश्क कदम उठाने की मांग की।

उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में यात्रियों के लिए 100 कमरों का निर्माण, बिजली आपूर्ति के लिए 500 किलोवाट का सोलर पैनल स्थापित करने, 100 सुलभ शौचालयों का निर्माण, एक लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण, गुरुद्वारा साहिब की पानी निकासी के लिए चारों ओर दो हजार मीटर लंबे सीवर नाले का निर्माण कराने, गुरुद्वारे के चारों ओर 700 मीटर लम्बी रोड व सौंदर्यीकरण कार्य, गुरुद्वारा गेट से भंडारा साहिब तक 400 मीटर लम्बे फुटपाथ का निर्माण, तपेड़ा रोड को गुरुद्वारा साहिब की मेन रोड से जोड़ने के लिए दोनों इंटर कॉलेजों के बीच सीसी लिंक रोड का निर्माण कराने की मांग की।

अध्यक्ष ने बताया कि गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के यात्री निवास में एक प्लाटून पीएसी लंबे समय से रुकी है। यात्रियों को ठहराने में दिक्कत होती है। उन्होंने यात्री निवास से पीएसी प्लाटून हटाने की मांग की। इधर, सिख संगत ने बाबा तरसेम सिंह की हत्या के शेष आरोपियों और षड्यंत्रकारियों की गिरफ्तारी की मांग की। उधर, जसदीप सिंह के साथ अभद्रता करने वाले दरोगा को निलम्बित करने की मांग की गई। वहीं सीएम धामी ने गुरुद्वारा पहुंचे बच्चों का माल्यार्पण कर उनसे बातचीत भी की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular