HomeWorld Newsभारत को फिर बदनाम करने की साजिश, कनाडा ने चीन-उत्तर कोरिया वाली...

भारत को फिर बदनाम करने की साजिश, कनाडा ने चीन-उत्तर कोरिया वाली लिस्ट में डाला देश का नाम!

भारत और कनाडा (India Canada Row) के रिश्तों में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। रिश्तों को सुधारने के बजाय कनाडा इसे और खराब करने में लगा है। जस्टिन ट्रूडो सरकार ने भारत के खिलाफ एक और भड़काऊ कदम उठाया है।

भारत को बदनाम करने की साजिश

दरअसल, कनाडा ने अपने सरकारी दस्तावेजों में भारत को शत्रु बताया है। कनाडा ने भारत को दुश्मन देशों की लिस्ट में शामिल किया है। चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया की तरह भारत भी अब इस लिस्ट में शामिल हो गया है।

चुनाव से पहले और चुनाव के बाद बड़ी संख्या में अमीर अमेरिकन देश छोड़ने को तैयार

कनाडा की ताजा साइबर सुरक्षा रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव के बाद भारत का समर्थन करने ‘हैकटिविस्ट ग्रुप’ द्वारा कनाडा के वेबसाइट पर हमले किए जाने की आशंका है।

साइबर अटैक की आशंका

साइबर सुरक्षा रिपोर्ट को साइबर सिक्योरिटी सेंटर की तरफ से छापा गया है। ट्रूडो सरकार ने ‘नेशनल साइबर थ्रेट एसेस्मेंट 2025-26’ नाम से ये रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में संदेह जताया गया है कि भारत की ओर से कनाडा की वेबसाइटों पर साइबर अटैक किए जा सकते हैं।

कनाडा ने भारत पर लगाए आरोप

बता दें कि इससे पहले कनाडा की जासूसी एजेंसी ने चेतावनी जारी की थी। चेतावनी में कहा गया था कि भारत कनाडा पर बड़ा साइबर हमला कर सकता है। भारत की ओर से कनाडा की वेबसाइटों को निशाना बनाया जा रहा है।

ट्रूडो ने दीं दीवाली की शुभकामनाएं

वहीं, इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने अपने संदेश में हिंदू समुदाय के साथ खड़े होने का वादा किया। ट्रूडो ने एक्स पर संदेश जारी किया था। ट्रूडो ने एक्स पर लिखा था कि दीवाली की शुभकामनाएं। आज, हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन परिवार उत्सव, मोमबत्तियां, दीये और आतिशबाजी के साथ अंधकार पर प्रकाश की विजय का जश्न मनाएंगे। इस विशेष मौके पर आप सभी को खुशी और समृद्धि की शुभकामनाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments