29.2 C
Dehradun
Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeDehradunDehradun Accident: तेज रफ्तार लग्जरी कार ने छह लोगों को कुचला, चार...

Dehradun Accident: तेज रफ्तार लग्जरी कार ने छह लोगों को कुचला, चार की मौके पर मौत, दो घायल

Dehradun Accident: राजपुर रोड पर एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने सड़क किनारे चल रहे चार मजदूरों को रौंदा डाला। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक रुकने के बजाय वहां कुछ दूरी पर खड़े स्कूटर को टक्कर मारकर भाग गया। स्कूटर पर बैठकर बात कर रहे दो युवक भी घायल हो गए।

मर्सिडीज कार हादसा देहरादून के राजपुर और साईं मंदिर के बीच बुधवार रात हुआ। अपना काम पूरा करके मजदूर अपने ठिकाने की ओर जा रहे थे कि तभी बेकाबू मर्सिडीज कार ने फुटपाथ पर चढ़कर उन्हें रौंद दिया।

यह भी पढ़े👉 चमोली: विद्यालय मे चोरी का प्रयास करने वाला अभियुक्त फसा नन्दानगर पुलिस के चंगुल में!

चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।  इतना बड़ा हादसा करने के बाद भी मर्सिडीज के ड्राइवर ने कार को नहीं रोका। इसके बाद उसने इस दुर्घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर खड़े स्कूटर को भी जोरदार टक्कर मार दी।

Dehradun Accident

स्कूटर पर बैठे दो युवक घायल हो गए। इसके बाद चालक मर्सिडीज को वहां से फर्राटे से भगा ले गया  पता चला है कि कार चंडीगढ़ नंबर की है। देहरादून पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसे ट्रेस करने में लगी है।

मर्सिडीज कार हादसे में मारे गए चारों लोगों की शिनाख्त हो गई है। इनमें चारों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

Dehradun Accident में मारे गए लोगों के नाम-

  1. मंशाराम पुत्र रामबहादुर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबा बाजार, जिला अयोध्या, उत्तर प्रदेश, उम्र 30 वर्ष

  2. रंजीत, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबा बाजार, जिला अयोध्या, उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष

  3. बलकरण पुत्र नौमीलाल, निवासी जगजीतपुर, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष

  4. दुर्गेश, निवासी गोरिया रुदौली, जिला फैजाबाद, उत्तर प्रदेश

पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए लोग शिवम नाम के ठेकेदार के साथ मजदूरी और मिस्त्री का काम करते थे। बुधवार रात साइट से काम खत्म करके ये लोग अपने डेरे पर लौट रहे थे, तभी रेज रफ्तार मर्सिडीज ने इनकी जान ले ली। ये मजदूर देहरादून के कांठ बंगला बस्ती में रह रहे थे।

घायलों में यूपी के हरदोई जिले के अजीजपुर गांव निवासी धनीराम पुत्र राजकुमार और बिहार के मोहम्मद शाकिब पुत्र मोहम्मद जाहिर देहरादून में ही रोजगार करते हैं। धनीराम ठेले पर सब्जी बेचकर अपना घर चलाते हैं। शाकिब उत्तरांचल हॉस्पिटल में कर्मचारी है। दोनों लोग स्कूटर पर बैठकर बातचीत कर रहे थे कि इतने में बेकाबू मर्सिडीज ने इन्हें भी टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular