8.9 C
Dehradun
Monday, January 12, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंडदेहरादून : बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने शीतकालीन यात्रा के लिए श्रद्धालुओं...

देहरादून : बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने शीतकालीन यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को दिया आमंत्रण…

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने नये वर्ष की शुभकामनाओं के साथ शीतकालीन यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को दिया आमंत्रण

देहरादून: 1 जनवरी। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने देश विदेश के तीर्थयात्रियों को नये वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए शीतकालीन यात्रा हेतु आमंत्रण दिया,कहा कि यात्रा वर्ष 2026के मद्देनज बीकेटीसी यात्रा कार्ययोजनाएं बनायेगी। कहा कि नया वर्ष सबके जीवन में सुख, समृद्धि,उलास और निरंतर प्रगति लेकर आये ऐसी मंगलकामना की है उन्होंने भगवान बदरीविशाल एवं भगवान केदारनाथ जी से सबके कल्याण की कामना की है साथ ही श्री बदरीनाथ केदारनाथ धाम के 31 दिसंबर के फोटो भी जारी किये।

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि अभी तक 17 हजार से अधिक श्रद्धालु श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों में दर्शनार्थ पहुंच चुके है। 31 दिसंबर तक श्री नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ में 4452 श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे वहीं श्री योगबदरी पांडुकेश्वर में 467 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये,इसी तरह भगवान केदारनाथ जी के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में 12430 तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिए है इस तरह यह संख्या 17349 पहुंच गयी है।

हेमंत द्विवेदी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूल मंत्र को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने नये वर्ष के प्रारंभ से पहले ही आत्मसात किया है। वर्तमान में “जन जन की सरकार जन जन के द्वार” कार्यक्रम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।

श्री बदरीनाथ–केदारनाथ धाम की परंपराएं, आस्था और सेवा-भावना हमारी पहचान हैं। यात्रा वर्ष 2026 हेतु श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति तीर्थयात्रियों की सुविधा, व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण तथा शीतकालीन यात्रा के प्रोत्साहन जैसे प्रयास निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular