विकासनगर। कोतवाली विकासनगर अंतर्गत ढालीपुर में युवती की दरांती व पत्थर से वार कर नृशंस हत्या कर दी गयी। बुधवार की रात में चचेरा भाई दवा दिलाने के लिए युवती को साथ ले गया था, वापस न लौटने पर जब स्वजन व ग्रामीणों ने तलाश की तो घर से करीब आधा किमी दूर शक्तिनहर किनारे रोड से नीचे झाड़ियों में युवती का शव बरामद हुआ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव के अलावा बाइक, दरांती, पत्थर, चाबी बरामद की, लेकिन चचेरा भाई गायब मिला। पुलिस की अभी तक की जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आरोपित चचेरे भाई की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। एसएसपी अजय सिंह, एसपी देहात पंकज गैरोला नेघटनास्थल का निरीक्षण किया और फील्ड यूनिट व फारेंसिक टीम ने हत्या में साक्ष्य जुटाए।



