देहरादून: गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव समिति के तत्वाधान में गोर्खाली महिला तीज उत्सव मेला-2024 का आयोजन किया जा रहा है। कमेटी का भव्य मेला हर वर्ष तीज व्रत से पहले इतवार को मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष 01 सितम्बर 1994 उत्तराखण्ड आन्दोलन के अध्याय का काला दिन खटिमा में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत करने का निर्णय लिया है।
गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव कमेटी द्वारा पिछले 18 वर्षों से तीज मेला वृहद रूप में मनाया जा रहा है। उत्तराखण्ड के प्रत्येक क्षेत्र से प्रतिभागी मेले में प्रतिभाग करके मेले की शोभा बढ़ाते हैं।

कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती मन्जु कार्की जी ने बताया कि इस वर्ष मेले की भव्यता बढ़ाने हेतु नेपाली दुतावास से प्रतिनिधि मण्डल, अन्तर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध दोहरी गाधिका कोपिला न्युपाने लोक दोहरी गायिका विष्णू श्रीपाली की बेजोड प्रस्तुति मेले का आकर्षण होंगे।
सचिव प्रभा शाह ने बताया कि इस वर्ष पंतजलि योग पीठ के योगाचार्य श्री बाल कृष्ण जी को अपनी बहनों को आशिर्वाद देने हेतु विशेष आमन्त्रित किया। तीज क्वीन, तीज प्रिसेस, तीज टोलियों की प्रस्तुति गोर्खाली चटपटे व्यन्जन के स्टाल आकर्षण का केन्द्र होंगे, हरितालिका तीज उत्सव मेले की बहनों ने उत्तराखण्ड की प्रथम महिला सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह जी, भूषण श्रद्धेय श्री माता मंगला जी, समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दीदी बहनों को अपनी सभ्यता और संस्कृति दिखाने हेतु विशेष रूप से आमन्त्रित किया है।



