देहरादून। उत्तराखंड मे तीन दिन से हो रही भारी बारिश ने जमकर हाहा कार मचाया है। जहां चमोली के माणा गांव में एवलांच के साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की आफत से घटनाएं होने की खबरें सामने आई है।
वही प्रदेश की राजधानी देहरादून मे बारिश के चलते धर्मपुर स्थित धोबी चौक के निकट एक पेड़ घर के बाहर खड़ी xcent कार Uk07 BG 1526 के ऊपर जा गीर! वही मौके पर पुलिस विभाग और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।
जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कटिंग मशीन द्वारा पेड़ को काटने की कोशिश की जिसे काटने में फायर ब्रिगेड की टीम को खासा मशक्कत करनी पड़ी। वही बताया जा रहा है कि इस घटना में कोई भी आहत नहीं हुआ है सभी लोग सुरक्षित हैं।
वही गाड़ी के मालिक अनाब खान पुत्र तरिकत खान का कहना था कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय उनका परिवार घर के अंदर था वहीं जब जोर की आवाज सुनाई दी उसके बाद परिवार के सदस्य बहार आए तो उन्होंने पाया कि पेड़ उनकी गाड़ी के ऊपर गिर चुका है और गाड़ी पूरी तरीके से पेड़ के नीचे आक क्षतिग्रस्त हो गई थी।
वही मौके पर पहुंची फायर टीम मे नरेंद्र रावत, संदीप चौधरी, विदुषी व शिवानी रावत शामिल थे जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए पेड़ को काटकर गाड़ी के ऊपर से हटाया।