HomeDehradunदेहरादून: पैनेसिया हॉस्पिटल ने पत्रकारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर किया आयोजित

देहरादून: पैनेसिया हॉस्पिटल ने पत्रकारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर किया आयोजित

देहरादून। आज दिनांक 15 अक्टूबर,2024 (मंगलवार) को उत्तरांचल प्रेस क्लब,देहरादून में पैनेसिया हॉस्पिटल,रिस्पना पुल ,देहरादून द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पैनेसिया हॉस्पिटल की ओर से उपस्थित चिकित्सकों में वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्वेता गुप्ता एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर शैलजा खनसीली ने स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया गया।

इस शिविर में पैनेसिया हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने लोगों को बीमारियों, उनके लक्षण और रोकथाम के उपायों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर पैनेसिया हॉस्पिटल के संस्थापक निदेशक श्री रणवीर सिंह चौहान ने कहा की स्वास्थ्य हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आयाम होता है। यह हमारे शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक तंतु का संतुलन होता है जो हमारी जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करता है।

इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविरों में जांच करवाने से शुरुआती स्वास्थ्य परीक्षण होने से बीमारियों का जल्दी पता लगाया जा सकता है। उन्होंने उत्तरांचल प्रेस क्लब का इस आयोजन हेतु आभार भी व्यक्त किया। शिविर में 111 पत्रकारों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर का उद्घाटन उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अजय राणा ने किया। शिविर में पैनेसिया हॉस्पिटल द्वारा बीपी, शुगर व कैलेस्ट्रोल की निःशुल्क जांच उपलब्ध करवाई गई।

शिविर में उपस्थित गणमान्य विभूतियों में श्री अजय राणा (अध्यक्ष – उत्तरांचल प्रेस क्लब) , मिना नेगी (संयुक्त मंत्री – उत्तरांचल प्रेस क्लब) रश्मि खत्री (वरिष्ठ उपाध्यक्ष – उत्तरांचल प्रेस क्लब), श्री मंगेश कुमार, श्री विनोद पुंडीर, श्री बालम सिंह तोपवाल, श्री विकास रावत, श्री अभिषेक राणा ,पूनम छिमटवाल, श्री शाफ़ेद जी व अन्य समस्त सम्मानित पत्रकार गण व मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments