देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी (DBUU) ने अकादमिक और शोध के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय एसोसिएशन ऑफ माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स इन इंडिया (AMI) की 66वीं वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस और रिसर्च कॉन्क्लेव (AMI International Conference) की मेजबानी करने वाली देश की पहली निजी यूनिवर्सिटी (First Private University) बन गई है।
🔬 चार दिवसीय AMI कॉन्फ्रेंस का शानदार आगाज़
चार दिवसीय ’66वीं AMI एनुअल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस एंड रिसर्च कॉन्क्लेव’ का शुभारंभ बुधवार को डीबीयूयू परिसर में भव्यता के साथ हुआ। यह आयोजन डीबीयूयू की बढ़ती रिसर्च क्षमता और अंतरराष्ट्रीय मानकों के बुनियादी ढांचे का प्रमाण है।

मुख्य अतिथि: माइक्रोबायोलॉजी भविष्य की तकनीक का आधार
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि और सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में अकादमिक्स को उद्योग और गहन शोध से जोड़ने के महत्व पर जोर दिया।
डॉ. सिन्हा ने कहा: “माइक्रोबायोलॉजी को एआई (AI) और टेक्नोलॉजी से जोड़ने की आवश्यकता है। माइक्रोबायोलॉजी और माइक्रोबायोम न केवल हमारे शरीर से जुड़े हैं बल्कि हर क्षेत्र से सीधे संबंध रखते हैं। यह भविष्य के अनुसंधान और नवाचार का आधार है।”
उद्घाटन सत्र में प्रमुख हस्तियां रहीं मौजूद
सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, प्रो. गोवर्धन दास (हेड, स्कूल ऑफ ऑनर्स, डायरेक्टर IISER), श्री संजय बंसल (प्रेसिडेंट, DBUU), श्री अमन बंसल (वाइस प्रेसिडेंट, DBUU), प्रो. अजय कुमार (वाइस चांसलर, DBUU), प्रो. प्रिंस कुमार (प्रेसिडेंट, AMI), प्रो. नमिता सिंह (जनरल सेक्रेटरी, AMI), और प्रो. नबील अहमद (कॉनक्लेव जनरल सेक्रेटरी) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।



