9.4 C
Dehradun
Friday, January 23, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंडदो दिवसीय फैशन वीक एंड लाइफ स्टाइल शो मे उत्तराखंड के ढोल...

दो दिवसीय फैशन वीक एंड लाइफ स्टाइल शो मे उत्तराखंड के ढोल दमाऊ रहेंगे खास

देहरादून। सिनमिट कम्युनिकेशन्स (Sinmit Communications) की ओर से डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी प्रेजेंट्स कमल ज्वेलर्स देहरादून फैशन वीक एंड लाइफ स्टाइल शो का आयोजन किया किया जा रहा है। इस दो दिवसीय शो में देहरादून सहित दिल्ली, मुम्बई, कलकत्ता,जयपुर, बैंगलोर आदि जगहों के डिजाइनर्स और मॉडल्स यहां प्रतिभाग करेंगे। वहीं इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन एक्ट्रेस लता सब्बरवाल और प्रियंका कंडवाल शो का मुख्य आकर्षण होंगी। साथ ही कई डिजाइनर्स अपने सेलिब्रिटी भी लेकर आएंगे।

सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से राजपुर रोड स्थित होटल हयात सेंट्रिक में शुक्रवार को पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजक दलीप संधि और राजीव मित्तल ने बताया कि इस बार शो में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। यहाँ नया कलेक्शन होगा। जिसमें मॉडल्स रैंप वॉक कर इस कलेक्शन को प्रेजेंट करेंगे। हयात सेंट्रिक में 28 और 29 सितंबर को इसका आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस बार इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन एक्ट्रेस लता सब्बरवाल शो की स्टॉपर होंगी। डॉ संजना जॉन यहां अपना कलेक्शन लेकर आएंगी जो डोनल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की डिजाइनर रह चुकी हैं। इस मौके पर फैशन शो डायरेक्टर अगेंद्र सिंह और शाहना हेनवी आदि उपस्थित थे।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर

उत्तराखंड में काटे जा रहे पेड़ो पर ‘वृक्ष’ कलेक्शन होगा खास

इस मौके पर देशभर से कुल 39 डिजाइनर्स पहुंच रहे हैं। अभिषेक वशिष्ट वृक्ष कलेक्शन लाएंगे जो उत्तराखंड में काटे जा रहे पेड़ो पर आधारित होगा। रितेश बहल वाराणसी के घाटों पर बेस्ड कलेक्शन लाएंगे। शो में जहा उत्तराखंड के ढोल दमाऊ के साथ डिजाइनर्स डॉ संजना जॉन के मॉडल्स रैंप वॉक करेंगे तो आसाम के हैदर अली की ओर से बम्बू ड्रेसेज लाई जाएंगी। सहारनपुर से समीर खान वुडन एंब्रोड्री वाली ड्रेसेज रिप्रेजेंट करेंगे।

ये डिजाइनर्स लेंगे शो में हिस्सा

28 सितंबर को
तान्या
साई फैशन डिज़ाइन अकादमी
निर्मला राय
निर्वाहन सैनी
सोनम और अमन मलिक
हिमानी भारद्वाज
शालिनी
Craft
मनु आहूजा
अभिषेक विशिष्ट
दीपक कुमार
न्यू टैलेंट मॉडल मेनेजमेंट
प्रिंस लाहोट
तबस्सुम खान
अरविन्द शर्मा
सचिन सिंह राजपूत
सलमान ख़ान
एंड्रीका जॉन और शगुफ्ता सबा
शेखर
समीर कुरेशी, जसमेहर कौर और यश रेवलिया

29 सितंबर को
अभिषेक वशिष्ठ
एनआईएफडी ग्लोबल रूड़की
स्नेहा
सांतनु बोस
डिजाइनर
गौरव राज और नेहा खान
विपिन अग्रवाल और शनीर बस्सी
शेखर चौधरी
हैदर अली और मतीन पाशा
नितेश बहेल
अतुल सिंह
मुकेश दुबे
सोनम शाह
नाजिम अली
मन शेखावत
कमर मिनाज़
डॉ. संजना जॉन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular