17.9 C
Dehradun
Tuesday, October 7, 2025
Google search engine
HomeDehradunदेहरादून: भंडारीबाग रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में देरी पर DM सविन बंसल...

देहरादून: भंडारीबाग रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में देरी पर DM सविन बंसल ने लगाई फटकार, जल्द पूरा करने के निर्देश

देहरादून। जिलाधिकारी (DM) सविन बंसल ने शनिवार को भंडारीबाग रेलवे ओवरब्रिज (ROB) के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यों की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए, उन्होंने कार्यदायी संस्था को जमकर फटकार लगाई और निर्माण में तत्काल तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी बंसल ने स्पष्ट किया कि यह परियोजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने दो टूक कहा कि निर्माण कार्य नियत समय के भीतर हर हाल में पूर्ण होना चाहिए।

मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नामित

परियोजना की गहन निगरानी के लिए, डीएम ने एसडीएम सदर और एक्सियन लोनिवि को नोडल अधिकारी नामित किया है। ये अधिकारी रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर गार्डर ब्रिज प्लेसमेंट और अन्य कार्यों की क्लोज मॉनिटरिंग करेंगे।

शहरवासियों को असुविधा और जाम से मिलेगी मुक्ति

डीएम ने कहा कि इस अधूरे प्रोजेक्ट के कारण शहरवासियों को असुविधा हो रही है और यह जाम का एक बड़ा कारण बन रहा है। उन्होंने ज़ोर दिया कि भंडारीबाग आरओबी के पूरा होने से सहारनपुर रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा और प्रिंस चौक–हरिद्वार रोड के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार आएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular