देहरादून। जिलाधिकारी (DM) सविन बंसल ने शनिवार को भंडारीबाग रेलवे ओवरब्रिज (ROB) के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यों की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए, उन्होंने कार्यदायी संस्था को जमकर फटकार लगाई और निर्माण में तत्काल तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी बंसल ने स्पष्ट किया कि यह परियोजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने दो टूक कहा कि निर्माण कार्य नियत समय के भीतर हर हाल में पूर्ण होना चाहिए।
मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नामित
परियोजना की गहन निगरानी के लिए, डीएम ने एसडीएम सदर और एक्सियन लोनिवि को नोडल अधिकारी नामित किया है। ये अधिकारी रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर गार्डर ब्रिज प्लेसमेंट और अन्य कार्यों की क्लोज मॉनिटरिंग करेंगे।



