आज दिनांक 26/अक्टूबर/2024 को ‘दून ग्लोबल स्कूल’ झाझरा देहरादून में विद्यालय का पुरस्कार वितरण समारोह एवं वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जो सफल और उद्देश्यपूर्ण रहा।
इस समारोह में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएँ, प्रिंसिपल- कंमाडर मोनिका पांडे, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती फरहा सईद, शिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारियों व छात्रों के अभिभावकों सहित कुछ विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में मुख्य अतिथि – ‘वाइस एडमिरल ए.जी. थपलियाल’ व ‘श्रीमती रचना थपलियाल’ थे | विशिष्ट अतिथि – श्रीमती विनीता अग्रवाल (विद्यालय अध्यक्षा), श्री अंकित अग्रवाल (विद्यालय अध्यक्ष), सुश्री सौम्या सिंह (प्रिंसिपल स्किल-एड), श्रीमती मिताली अग्रवाल, श्री पंकज अग्रवाल, और
वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती सुलक्षणा सईदा, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप-प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ‘वाइस एडमिरल ए.जी. थपलियाल’ द्वारा मंच से छात्रों को संबोधित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों की बौद्धिकता, नैतिकता, मेहनत, लगन, कठिन प्रयास और जीवन की सफलता के अनुभव साझा करते हुए उत्साहित भी किया गया। इसके पश्चात् विद्यालय की प्राचार्या कंमाडर मोनिका पांडे द्वारा विद्यालय की वर्तमान स्थिति, बोर्ड परीक्षा परिणाम तथा विद्यालय के विकास एवं प्रगति का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
इसके पश्चात् छात्रों की कुछ रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ ही विभिन्न छात्रों की दक्षता, बुद्धिमत्ता, नैतिकता व अनुशासित व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों सहित वरिष्ठ अभिभावकों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का दीपावली कि शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद किया गया।