देहरादून: जलवायु टावर्स, झाझरा, देहरादून की दुर्गा पूजा समिति ने आगामी दुर्गा पूजा 2025 की तैयारियों का औपचारिक शुभारंभ करते हुए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। यह पवित्र पर्व रविवार, 28 सितंबर 2025 को देवी दुर्गा के ‘बोधन’ (जागरण) के साथ आरंभ होगा।
बैठक में पूजा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें पूजा पंडाल की सजावट, धार्मिक अनुष्ठानों की रूपरेखा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, भोग वितरण और स्वयंसेवकों की नियुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे। सभी कार्यों को सुचारु रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से उप-समितियों के गठन का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।
समिति ने इस वर्ष की दुर्गा पूजा को एकजुटता और सामूहिक सहयोग के साथ भव्य एवं सफल बनाने का संकल्प लिया है।
इस अवसर पर सीडर सौगत चट्टोपाध्याय, एम. चौधरी, एम.सी. दास, अरूप चक्रवर्ती, प्रो. अमित दास, अभिषेक रंजन, देबाशीष घोष, प्रो. तनुप्रिया चौधरी, सुधीर जैन, तरित मित्रा, देबज्योति, संदीप नंदी, समर, प्रो. विनय काण्डपाल, तपस गोस्वामी, राजकुमार, सौमित्र जन, सुश्री सरस्वती साहा और राजीब चौधरी सहित समिति के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।