England vs Pakistan 2nd ODI: तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने दूसरे वनडे (ENG vs PAk) में 5 विकेट लिए. इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए 247 रन बनाकर आउट हुई. तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की टीम 0-1 से पीछे है.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने शनिवार को नया इतिहास बनाया. दूसरे वनडे में (ENG vs PAk) में उन्होंने 51 रन देकर 5 विकेट लिए. 56वां वनडे खेल रहे हसन अली ने करियर में चौथी बार 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया.
लॉर्ड्स मैदान पर 200वीं बार किसी गेंदबाज ने 5 या उससे विकेट लेने का कारनामा किया. यह रिकॉर्ड भी हसन अली के नाम रहा. इससे पहले किसी भी मैदान पर ऐसा नहीं हो सका है. मेलबर्न में 188 बार पांच विकेट लेने का कारनामा गेंदबाजों ने किया है.