23.7 C
Dehradun
Wednesday, July 23, 2025
Google search engine
HomeDehradunDehradun में Excellence Iconic Awards 2025 का भव्य आयोजन, उत्कृष्ट योगदान देने...

Dehradun में Excellence Iconic Awards 2025 का भव्य आयोजन, उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को ईशा देओल और तुषार कपूर ने किया सम्मानित

देहरादून: थ्री फिंगर्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड द्वारा Excellence Iconic Awards 2025 का आयोजन 28 जून, शनिवार को देहरादून के भव्य होटल सफरॉन लीफ में किया गया। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल और अभिनेता तुषार कपूर ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया।

Excellence Iconic Awards 2025 के समारोह की शुरुआत परंपरागत दीप प्रज्वलन से हुई, जो ज्ञान और समृद्धि के आगमन का प्रतीक है।

Excellence Iconic Awards 2025

थ्री फिंगर्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड के संस्थापक अरुण ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि “एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवॉर्ड्स का उद्देश्य उन लोगों को मंच देना है जो भारत की तरक्की की असली ताकत हैं – उद्यमी, नवप्रवर्तक और नेता। हम यहां सच्ची कहानियों, संघर्षों और सफलताओं को सम्मानित करने के लिए हैं।

सम्मान समारोह का मुख्य आकर्षण रही बॉलीवुड की प्रसिद्ध हस्तियाँ – ईशा देओल और तुषार कपूर रहे, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया।

ईशा देओल ने कहा, की इस मंच का हिस्सा बनकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है, जो प्रगति और स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए समर्पित है।

वहीं तुषार कपूर ने कहा, आज का भारत नई सोच और साहसिक कदमों से आगे बढ़ रहा है यह शाम उन्हीं को समर्पित है।

कार्यक्रम में कई नामचीन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, कलाकार और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देखने को मिलीं।

देव (जादूगर) ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, इंदरजीत (हिमाचली लोक गायक) की प्रस्तुति ने समा बांध दिया, मनन और ऋतिक (TWO Relatables), अखंड प्रताप सिंह और रमन ढींगरा – डिजिटल युग के युवा प्रभावशाली चेहरे रहे।

यह भी पढ़े👉 उत्तराखंड में कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए PHDCCI द्वारा देहरादून में Agro Export Conclave 2025 का आयोजन read more..

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और समाजसेवकों में सुबोध उनियाल – माननीय कैबिनेट मंत्री, पूनम चंद, लोकेश दत्तल, और वीरेन्द्र उनियाल शामिल रहे।

थ्री फिंगर्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड की निदेशक श्रीमती आशु सैनी ने कहा कि “हमारा लक्ष्य है कि हम उन व्यक्तियों को पहचान दिलाएं जो समाज में बदलाव ला रहे हैं। एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवॉर्ड्स उनका सम्मान है जो बदलाव लाने में अग्रणी हैं। मयूरी चौधरी और नाज़ ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Join Whatsapp Group for more news update (click)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular