HomeDehradunझलक इरा के मंच पर सम्मानित हुई महिला प्रतिभाएं

झलक इरा के मंच पर सम्मानित हुई महिला प्रतिभाएं

देहरादून। जल गहरा लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन के दौरान वूमेन अचीवर अवार्ड (Women Achiever Award) से महिला प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेसन पूर्व राज्य मंत्री रविंद्र सिंह आनंद मौजूद रहे। सम्मानित होने वाली महिलाओं में बीजोय सेवीयान, ममता नागर, सिमरन गुलाटी ,वीनू ढींगरा, स्मृति भट्ट, इंदु पवार, रचना दुष्यंत सिंह, रुबिशा डाबर, छवि डाबर, दीपांजलि सिंह, मोना वर्मा, एडवोकेट रितु गुजराल , सुमन नैनवाल, वंदना अग्रवाल ,साधना शर्मा, राशि सिंघल , रीता अग्रवाल ,साधना जयराज, संगीता जैन, राखी नागलिया, सुमन नागलिया, अमित गुप्ता, प्रदीप्त रमोला, आचार्य वर्षा माटा, डॉ रोमी सलूजा ,अनु गोयल, कोमल वोहरा, नीरा मित्तल, सोनल वर्मा मौजूद थे।

झलक इरा लाइफ़स्टाइल एग्जिबिशन के दौरान महिलाओं ने जमकर दीपावली की शॉपिंग की । इस बार देहरादून ही नहीं आसपास के पड़ोसी राज्यों व क्षेत्र से भी लोगों ने स्टाल लगाए हुए थे जिनका उत्साह देखते ही बन रहा था। इस मौके पर शाम के सत्र में ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर रीमा मेहरा व द्वितीय स्थान पर कंवलजीत कौर एवं तृतीय स्थान पर रति मित्तल रही। डांडिया आयोजन के दौरान भरतनाट्यम गुरु संध्या जोशी के छात्रों द्वारा बहुत ही खूबसूरत प्रस्तुति दी गई वही हिल फाउंडेशन के छात्रों ने भी डांडिया की खूबसूरत प्रस्तुति पर खूब रंग जमाया इसके उपरांत महिलाओं ने भी डांडिया की धुन पर जमकर गरबा व डांडिया किया इस मौके पर कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री मधु भट्ट में भी शिरकत की।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने ‘महिला नीति’ के मसौदे की करी समीक्षा

शाम के सत्र में सभी प्रस्तुति देने वाले बच्चों को भाजपा नेता व समाजसेवी विनय गोयल में उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पंजाबी महासभा से पी एस कोचर , राजीव सच्चर, समाजसेवी मुकुल शर्मा, मयंक राजवंशी आदि लोग मौजूद रहे अंत में आयोजक मीनाक्षी अग्रवाल ने सभी मौजूद अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहां की उनको बहुत हर्ष है कि वह इस तरह का एक मंच महिलाओं को दे पा रही हैं जिससे वह स्वावलंबी बन रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments