कालाढूंगी, उत्तराखंड। कालाढूंगी के चकलुवा इलाके में एक पेंट की दुकान में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।



