17.1 C
Dehradun
Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeDehradunमसूरी के पास चलती कार में लगी आग, कार चालक ने भाग...

मसूरी के पास चलती कार में लगी आग, कार चालक ने भाग कर बचाई जान

मेरठ रोड पर मसूरी के समीप शुक्रवार को दोपहर मारूति कार में आग लग गई। कार के अगले हिस्से से अचानक धुंआ निकलने लगी। अचानक ही हाईव पर कार धूं-धूंकर जलने लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन गाड़ी की फायरब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया।

गांव भैंसा निवासी दानिश शुक्रवार को लगभग 11 बजे अपनी मारूति-800 कार से मेरठ से गांव वापस लौट रहा था। जब वह गांव मसूरी के बीच पहुंचा तो कार से धुआं उठने लगा। उसने कार को सड़क किनारे खड़ी कर दी। कुछ ही देेर कार में लपटे उठनेे लगी और वह आग का गोला बन गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुुंची और फायर ब्रिगेड गाड़ी मंगववायी गई। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन कार पूरी तरह जल चुकी थी। जलती कार का वीडियोे प्रसारित हो रहा है। एसओ इंचौली याेगेश कुमार ने बताया कि चलती कार में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड द्वारा आग बुझायी गई। कोई जनहानि नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular