HomeNational Newsकेरल एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार कर्मचारियों की मौत

केरल एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार कर्मचारियों की मौत

पलक्कड़। नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जाने वाली केरल एक्स्प्रेस की चपेट (Kerala Express accident) में आने से चार सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआई ने रेलवे पुलिस ने के हवाले से बताया कि हादसा शनिवार शाम को शोरानूर रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जहां केरल एक्सप्रेस से टकराने के बाद तमिलनाडु की दो महिलाओं समेत चार सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई।

पीटीआई के अनुसार ट्रेन ने दोपहर करीब 3.05 बजे इन कर्मचारियों को टक्कर मार दी, जब ये कर्मचारी रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर दूर शोरानूर पुल के पास रेलवे ट्रैक से कचरा साफ कर रहे थे। रेलवे द्वारा सफाई कार्य के लिए नियुक्त कर्मचारी टक्कर के कारण ट्रैक से नीचे गिर गए।

861 करोड़ की लागत से सड़कों के गड्ढे भरेंगे चंद्रबाबू नायडू

तीन शव बरामद

पुलिस ने एजेंसी को बताया कि इलाके से तीन शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चौथे शव का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके भारतपुझा नदी में गिरने का संदेह है। हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंची।

शोरानूर रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने एजेंसी को बताया, ‘हो सकता है कि कर्मचारियों ने ट्रेन को आते हुए नहीं देखा हो, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई, लेकिन आगे की जांच जारी है।’

तमिलनाडु के रहने वाले हैं मृतक

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार सभी मृतक तमिलनाडु के सलेम के रहने वाले हैं। दोनों पुरुष सफाई कर्मचारियों का नाम लक्ष्मण था, जबकि महिलाओं की पहचान वल्ली और रानी के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, जब यह दुर्घटना हुई, ये कर्मचारी भारतपुझा नदी के ऊपर कोच्चि पुल पर रेलवे ट्रैक पर कूड़ा उठा रहे थे। तभी तेजी से आ रही केरल एक्सप्रेस ट्रेन को देखकर ये असहाय कर्मचारी छिप नहीं पाए और चारों की तुरंत मौत हो गई।

ये कर्मचारी एक रेलवे ठेकेदार से जुड़े हुए हैं, जिसने क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के दोनों ओर सफाई का काम लिया था। रिपोर्टों के अनुसार, इन श्रमिकों को यह एहसास नहीं हुआ कि केरल एक्सप्रेस पुल से गुजरने वाली है, जब वे उस पर चल रहे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments