24.4 C
Dehradun
Monday, May 19, 2025
Google search engine
HomeUttarakhandChamoliगौचर मेले की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में गढ़रत्न नरेंद्र नेगी ने बिखेरा...

गौचर मेले की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या में गढ़रत्न नरेंद्र नेगी ने बिखेरा सुरों का जादू

गौचर / चमोली। : राज्य स्तरीय राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर (cultural fair gauchar) की पांचवीं संध्या उत्तराखंड के लोकप्रिय प्रसिद्ध गायक गढ़रत्न नरेंद्र नेगी के नाम रही। मेला मंच पर अपनी सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत भक्ति गीत जय जय बद्री केदारनाथ गंगोत्री जय जय यमनोत्री जय जय, ऊनेमा रूद्राणी नमः नमः, धरती हमारा गढ़वाल की कतिग्या रोतेली स्वाणी च, हिमवन्ताका देश हो तू त्रिजुगीनारायण, त्वी छयी त्वी छयी सौजण्या मालू द्वी डालों का बीच, खिली ऊटवा बेलण ऊटवा बेलण, यख पहाड़ मा मन लगी भेना तेरी नौसुरया बांसुरी मां तितरी फंस्ये चकुरी फंस्ये एवं अनिल बिष्ट की प्रस्तुति चैता की चैत्वाली मेरी मां की मधुली देहरादून मां तथा अंजलि खरे के गाये गीत स्वर्ग तारा जुन्याली रात की प्रस्तुतियों पर भी दर्शक खूब झूमे।के साथ कर मौजूद श्रोताओं को बैठने के लिए मजबूर कर दिया।

नैनीताल: Patlot डिग्री कॉलेज की नई बनी बिल्डिंग गुणवत्ता को लेकर विवादों में घिरी!

लोक गायिका खुशी जोशी द्वारा गाया हुआ भजन तू रौंदी मां तू रौंदी ऊंचा पहाड़ों मां, वैष्णो मैया रे वैष्णो मां एवं लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों पर श्रोता ठंड के बाद भी देर रात तक थिरकते नजर आये। इससे पूर्व डा. हरीकृष्ण वैष्णव चल बैजयंती लोकनृत्य में स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां, चमोली जनजातिय सांस्कृतिक कला परिषद द्वारा वाईब्रेंट बिलेज थीम पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा गोपेश्वर से आई गोपीनाथ संगीत शाला ने भी अपने कार्यक्रमों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

इस अवसर पर मेलाधिकारी उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग संन्तोष कुमार पाण्डेय, तहसीलदार सुधा डोभाल, प्रधानाचार्य डा. केएस भंडारी, राजस्व उप निरीक्षक नीरज पुरोहित, रेविन्यू विभाग के अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका गौचर हेमन्त चौहान, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट, अवर अभियंता राजीव चौहान, समाजसेवी महादेव बहुगुणा, नवीन टाकुली, भूपेन्द्र नेगी, जयकृत बिष्ट, सुनील पंवार, इन्दु पंवार, दिनेश बिष्ट, गजेन्द्र नयाल, हरीश नयाल, राजेश खत्री, सुनील पुजारी, सुनील कुमार, राजेन्द्र लाल, प्रकाश शैली, केएस असवाल, अरूण मिश्रा, देवेन्द्र गुसाईं, प्रदीप चौहान, पुलिस चौकी प्रभारी मानवेन्द्र सिंह गुसाईं, सुरेन्द्र सिंह कनवासी, बिपुल रावत, दलवीर कनवासी, लक्ष्मण सिंह खत्री, धनंजय सेमवाल, सुनील शैली, आनन्द सिंह बिष्ट, दर्शन कंडारी, अनुसूया प्रसाद जोशी, गिरीश जोशी, आदि भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular